मारुति सुजुकी देगी ट्रैफिक लेसन

‘ट्रैफिक हीरोज ऑफ इंडिया’ के दूसरे सीजन का आगाज

चंडीगढ़ – मारुति सुजुकी और रेडियो मिर्ची ने चंडीगढ़ के ट्रैफिक पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक बार फिर से ‘मारुति ट्रैफिक हीरोज ऑफ इंडिया’ का दूसरा सीजन का आगाज कर दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क यातायात जागरूकता की समस्याओं को दूर करना है, जिसे पूरा देश जूझ रहा है। चंडीगढ़ में होने वाली गतिविधि के तहत ब्रांडेड कारों के एक काफिले को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो दस ट्रैफिक सिग्नलों का प्रतिदिन दौरा करेगा और रास्ते में महत्त्वपूर्ण बाजारों, कालोनियों, स्कूलों और कालेजों को कवर करेगा। हर ट्रैफिक सिग्नल पर रेडियो मिर्ची के कर्मचारी शहर की ट्रैफिक समझ बढ़ाने में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मदद करेंगे साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को पुरस्कार भी देंगे। जनता को एक संकल्प कार्ड पढ़ कर सड़क सुरक्षा का पालन करने की प्रतिज्ञा लेने के लिए भी कहा जाएगा। इस बैठक में पुष्पेंदर सिंह, स्टेशन हैड रेडियो मिर्ची व मधुरेंद्रा मालू, रीजनल मैनेजर, मारुति सुजुकी इंडिया तथा ईश सिंघल, एसएसपी चंडीगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए मधुरेंद्रा मालू ने कहा इस बार भी हमें पहले से अधिक संख्या में लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प लेने की उम्मीद है। हमारा उद्देश्य जानबूझ कर यातायात नियमों को तोड़े जाने पर अंकुश लगाना और शहर में हर किसी के लिए ड्राइविंग को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव बनाना है। इस पहल के बारे में बोलते हुए पुष्पेंदर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि हम अच्छे नागरिक होने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। सोमवार से शुरू हुए उक्त का समापन 15 जनवरी को होगा। अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले व सुरक्षा उपकरण पहनने वाले यात्रियों तथा ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।