मारुति सुजुकी ने पेश की नई वैगनआर

मुंबई— यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर का नया संस्करण ‘वीएक्सवाई प्लस’ पेश की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 469840 रुपए से 536486 रुपए तक है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने नई कार को पेश करते हुए कहा कि यह ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने 19 लाख से अधिक वैगनआर की बिक्री की है। आराम, सुविधा और एडवांस सुरक्षा तकनीक के साथ-साथ स्टाइल की उपभोक्ता की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके नए संस्करण को पेश किया गया है। नए संस्करण में वैगनआर के आंतरिक और बाहरी डिजाइन में बदलाव किया गया है। इससे वैगनआर ब्रांड को मजबूती मिलेगी और मारुति सुजुकी की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी। नए डुअल टोन और पियोना फिनिश इंटिरियर वाला वैगन आर वीएक्सआई प्लस  स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल रिफ्लेक्टर के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक के साथ एंटी लॉकिंग बार्किंग सिस्टम है।