माल रोड से खदेड़े रेहड़ी-फड़ी वाले

सोलन —  शहर के मालरोड पर आए दिनों लगाई जा रही रेहड़ी-फड़ी पर गुरुवार को नगर परिषद ने शिकंजा कसा। माल रोड पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर नगर परिषद हरकत में आई है। गुरुवार को कमेटी ने मालरोड पर लगाई जा रही करीब 25 रेहड़ी-फडि़यों को हटाया व फल-सब्जियों को जब्त किया गया। हालांकि नगर परिषद की कार्रवाई के दौरान कई रेहड़ी वाले सामान समेटकर भाग निकले, लेकिन कुछ रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त कर लिया गया। गौर रहे कि प्रशासन द्वारा मालरोड को नो वेंडिंग जोन घोषित करने के बाद भी मालरोड से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है,।  जानकारी के अनुसार शहर के नो वेंडिंग जोन में रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों पर गुरुवार को नगर परिषद ने शिकंजा कसा। गौर हो कि मालरोड पर बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है, वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते गुरुवार को नगर परिषद द्वारा मालरोड पर रेहड़ी लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई व इन लोगों का सामान जब्त किया गया। नगर परिषद द्वारा मालरोड से अतिक्रमण हटाने की मुहिम पिछले कई महीनों से जारी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के कुछ दिनों बाद मालरोड पर फिर से अतिक्रमण देखने को मिलता है।  शहर के मालरोड पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम पिछले कई दिनों से जारी है, लेकिन मालरोड से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शहर के मालरोड पर रेहड़ी-फडि़यां सड़क के किनारे लगी हुई मिलती है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।  नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि मालरोड से अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी है। गुरुवार को भी मालरोड से अतिक्रमण हटाया गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।