मियून युवा मंडल वालीबाल चैंपियन

आनी  – राजा रघुवीर सिंह मैदान में खंड स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा किया गया। इस मौके पर खेल संचालक संतोष कुमार ने बताया कि इस खंड स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में खंड की दस टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ हिम संस्कृति संस्था के उपाध्यक्ष चमन शर्मा ने किया पहले मैच में युवा मंडल जाओ और युवा मंडल गुणामार के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें जाओ टीम विजयी रही। इसी तरह सभी टीमों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच युवा मंडल मियून और युवा मंडल बुच्छैर के बीच खेला गया, जिसमें युवा मंडल मियून ने फाइनल मैच दो सैट से जीता। समापन समारोह के मुख्यातिथि समाजसेवी एवं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रचारक बीएस ठाकुर शामिल हुए । श्री ठाकुर ने युवा खिलाडि़यों को  संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण खेलों में हर गांव के युवा भाग ले रहे हैं। खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता है तन-मन विकसित होता है । श्री ठाकुर ने सबको बधाई दी और कहा कि गांव की खेलों का आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा नशे, जैसी बुराइयों को छोड़ कर खेलों में अधिक रुचि बनाए, जिससे देश व समाज आगे बढ़ सकता है। श्री ठाकुर ने विजेता टीम मियून को विनर कप व अन्य गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया । इसके अलावा उपविजेता टीम बुच्छैर को विनर कप व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार युवा मंडल मियून के वालीबाल खिलाड़ी पंकज कुमार को दिया गया और सकरोर राजेश, कमेंटेटर मदन लाल, कोच प्रकाश ठाकुर को भी पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बीएस ठाकुर, डोलमा ठाकुर, चमन शर्मा, संतोष कुमार, यशपाल, मदन लाल व प्रकाश सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।