मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

पटड़ीघाट – शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटड़ीघाट का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रंगीली राम राव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राम प्रकाश शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की।  साथ ही उन्होंने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों एवं समस्याओं से भी अवगत करवाया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जनसमूह का मन मोह लिया।  मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया, जिनमें कक्षा में अव्वल वाले लेसरी देवी, कमलेश शर्मा, मनीषा देवी, नेहा कुमारी, हितेश, ज्योति व दीक्षा तथा हैंडबाल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए शुभम आजाद व एनएसएस से राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित योगिता शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 2100 रुपए का नकद इनाम भी दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगराज ठाकुर एवं महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, जिला परिषद सदस्य सचिन वर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष उमा देवी, पटड़ीघाट पंचायत प्रधान लेखराम, पूर्व प्रधान टेकचंद शर्मा, उपप्रधान रवि चंद, कशमैला पंचायत प्रधान राम दास, मंडी संसदीय क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, हेतराम शर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कमल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्टेज निर्माण के लिए 50000 रुपए

समारोह में मुख्यातिथि ने स्टेज निर्माण के लिए 50,000 रुपए देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App