‘मेला मैया दा…’ पर झूम उठा पंडाल

कांगड़ा —  मां के दर मेला इस कद्र सजा की भक्त पूरी रात मदमस्त होकर घूमते रहे। माता बज्रेश्वरी देवी उत्सव आयोजन समिति के तत्त्वावधान में आयोजित जागरण में पंजाबी और हिमाचली गायकों के साथ भक्तों ने भांगड़ा डाल कर मां का गुणगान किया। एक तरफ मां बज्रेश्वरी देवी की पिंडी का घृत का लेप होता रहा तो दूसरी तरफ मां का जागरण चलता रहा। दिव्य चैनल के विख्यात गायक संजय सांवरिया ने ‘मेला मैया दा लगदा हर साल’ और ‘दिल वाली पालकी विच तैनु मां बसाना है’ भजन सुनकर भक्तों का मन मोह लिया। शिमला के कार्तिक शर्मा ने ‘पहाड़ा बालिए’ और वंदना धीमान ने ‘भोले दी बारात चली’ व पहाड़ी भेंटे सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण का शुभारंभ जिला कांगड़ा से ताल्लुक रखने वाले विक्रांत भारद्वाज ने गणेश वंदना से किया। राधाकृष्ण की झांकियां भी निकाली गईं। मंच संचालक संदीप चौधरी ने भी बीच-बीच में भगवान के वृत्तांत सुनाकर समां बांधे रखा। जब उन्होंने मां के भक्तों से पूछा कि यह उत्सव का माहौल सात दिन तक होना चाहिए तो पूरे पंडल ने अपनी सहमति जताई। समिति के संयोजक राकेश कथूरिया ने ऐलान किया कि अगर मंदिर प्रशासन सहमति दे तो समिति इस उत्सव को सात दिन तक आयोजित करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर विजय सेठ, अंजना, शारदा माता, सुधा माता, स्वामी विजय पुरी व स्वामी हरीशानंद को कार्यवाहक, एसडीएम पीएम शर्मा, मंदिर अधिकारी पवन बडियाल की मौजदूगी में विधायक पवन काजल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद अग्रवाल, नवनीत शर्मा, रजनेश शर्मा, विनय गुप्ता, दीपक शर्मा, रमेश  भरमौरी, डा. वीके महाजन व शोभापुरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। जागरण कार्यक्रम को 22 जनवरी रविवार रात दस बजे दिव्य चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। मंदिर में जागरण के दौरान सरकार के तमाम महकमे मुस्तैद रहे, लेकिन विद्युत बोर्ड की लापरवाही की वजह से पूरी रात कार्यक्रम जेनरेटर द्वारा चलता रहा।