मैहतपुर में लाश

मैहतपुर —  मैहतपुर में बुधवार को आरटीओ बैरियर के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, जिसकी पहचान मोहित कुमार 35 पुत्र गुरुदत्त निवासी बडैहर जिला ऊना के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार मृतक स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।