मोरला-ब्रांग स्कूल में दबिश

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

धर्मपुर में उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण कर जांचा रिकार्ड

मंडी – उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को धर्मपुर क्षेत्र के मोरला व ब्रांग स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस टीम ने स्कूल के रिकार्ड की भी जांच की। इस मौके पर उन्होंने स्कूल मुखिया सहित शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाना शिक्षक का कार्य है, जिसे शिक्षक तन-मन के साथ पूरा करें, ताकि छात्रों का लर्निंग लेवल और बेहतर किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने शनिवार को स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए, जिसमें शिक्षकों व अभिभावकों के मध्य छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए संवाद करने के निर्देश दिए। स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए शिक्षकों को अभिभावकों का अधिक से अधिक सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। इसके बाद सभी स्कूल मुखिया कार्यक्रम की रिपोर्ट-तीन दिन के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विभाग के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। अगर कोई स्कूल उक्त रिपोर्ट व विभाग के अन्य आदेशों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए स्कूल मुखिया स्वयं उत्तरदायी होंगे। तीन दिन में दें शिक्षा संवाद कार्यक्रम की रिपोर्ट उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी अशोक शर्मा का कहना है कि सभी स्कूल मुखिया छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाएं। इसके अलावा शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर इसकी रिपोर्ट तीन दिन के भीतर भेंजे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App