युवाओं को बताएंगे ‘वोट का मोल’

सोलन —  सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को सोलन स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन जिला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता शपथ भी दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष मतदाता दिवस पर ‘युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण’ विषय चुना गया है, ताकि पात्र युवा मतदाताओं को इस दिशा में जागरूक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भी मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि जिला के सभी पात्र युवा एवं नागरिक इस विषय में समुचित जानकारी प्राप्त कर सकें। राकेश कंवर ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मतदान के द्वारा ही मतदाता अपनी सरकार चुनते हैं। उन्होंने कहा कि पात्र नागरिक को मतदान में भागीदारी के लिए अपना मतदाता पहचान पत्र बनाना आवश्यक है, ताकि वे मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथ स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदान दिवस पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। जिनमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्कूल के अध्यापक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में जहां 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के पंजीकरण का कार्य किया जाएगा, वहीं श्वेत-श्याम फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्रों को रंगीन फोटोयुक्त में परिवर्तित करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने पात्र नागरिकों से अपील की है कि इन मतदाता सूचियों में बदलाव, आपत्तियां तथा शुद्धिकरण बूथ स्तर के अधिकारियों के पास करवाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदाता दिवस के अवसर पर संबंधित बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे पात्रता पूर्ण होने पर अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनाएं और लोकतंत्र प्रक्रिया के भागीदार बनें।  राकेश कंवर ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। मतदान के द्वारा ही मतदाता अपनी सरकार चुनते हैं।