‘रंगून’ का धमाकेदार ट्रेलर

शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत की फिल्म ‘रंगून’ के पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में तैयार ‘रंगून’ की कहानी वार, प्यार और छल के ताने-बाने में बुनी गई है। फिल्म की पहली झलक में शाहिद, कंगना और सैफ बिलकुल 1940 के समय में रमे नजर आ रहे हैं। सबसे पहले ‘रंगून’ की टीम ने फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए जो सोशल साइट पर ट्रेंड भी हुए, माहौल बनने के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। विशाल ने ‘रंगून’ के अधिकतर दृश्य अरुणांचल प्रदेश के घने जंगलों में शूट किए हैं। फिल्म में दूसरे विश्व युद्ध के वक्त को दिखाया गया है, जब जापानी आर्मी ने भारत के बार्डर में सेंध लगाई थी। फिल्म में तीनों कलाकारों के बीच त्रिकोणीय मोहब्बत और एक दूसरे को छलने की कहानी है, जो हालीवुड की एक क्लासिक फिल्म से इंस्पायर्ड लगती है। ‘रंगून’ अपने अलग सब्जेक्ट को लेकर जितनी चर्चा में थी उतनी ही यह अपनी कास्टिंग को लेकर सुर्खियों में थी। शाहिद कपूर और सैफ पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। जहां शाहिद कपूर, करीना कपूर खान के एक्स बॉयफ्रेंड हैं वहीं नवाब सैफ अली खान करीना के पति हैं। शाहिद ने विशाल के साथ जहां ‘हैदर’ ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘कमीने’ में काम किया है वहीं सैफ ने ‘ओंकारा’ जैसी फिल्म में काम किया है, लेकिन कंगना ने पहली बार विशाल के साथ काम किया है। फिल्म 24 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।