रडि़याली में गुरु की महिमा का गुणगान

नालागढ़ —  नालागढ़ उपमंडल की रडि़याली पंचायत में गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें गुरु पर्व के अवसर पर कीर्तन समागम आयोजित हुआ, जिसमें गुरु की महिमा का गुणगान किया गया, वहीं बच्चों को भी अमृतपान करवाया गया। इस दौरान बच्चों को कीर्तन हारमोनियम व तबला वादन भी सिखाया गया। रडि़याली पंचायत में आयोजित कीर्तन समागन में सैकड़ों की तादाद में संगत ने शिरकत की और समागम में भाई सुखविंदर सिंह व बीबी हरप्रीत कौर पटियाला वाले ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने गुर का दर्शन देख देख जीवां, खालसा मेरो रूप है खास, तू मेरा पिता, तू है मेरा माता, तुम सच्चे पाताशाह, मन क्यों वैराग करे सतगुरु मेरा पूरा, वाहेगुरु वाहेगुरु, उच्ची सुच्ची वाणी बाबे नानक दी, लखखुशियां पाताशाही जै सतगुरु नजर करें, जित्थे मेहर तेरी उत्थे सब खुशियां आदि की प्रस्तुतियों से गुरु की महिमा का वर्णन सुंदर वर्णन किया, वहीं निरवैर खालसा दल के बच्चों महकप्रीत कौर, शरणजीत कौर, सहजवीर सिंह, साहिब जोत सिंह, सिमरण जीत कौर खालसा, परणीत कौर, शुभप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, एशप्रीत कौर आदि बच्चों ने भी गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला और गुरवाणी के माध्यम से गुरु के उपदेश पर चलने का आह्वान किया।