रतन स्वीट्स बना क्रिकेट चैंपियन

डैहर – डैहर स्कूल खेल मैदान में आयोजित डैहर प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को 15 वर्षीय युवा क्रिकेटर गिरीराज सोनी की ताबड़तोड़ 54 गेंदों में 103 रनों की पारी में न केवल अपनी टीम को जीत दर्ज करवाई बल्कि टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी की खोज को भी चार चांद लगा दिए। रविवार को टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले गए। प्रथम मैच रतन स्वीट्स और विजय वारिसर्य के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर रतन स्वीट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निणर्य लिया। युवा बल्लेबाज गिरीराज सोनी ने 54 गेंदों पर दस छक्कों और पांच चौकों के साथ 103 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी की बदौलत रतन स्वीट्स की टीम ने 20 ओवरों पर कुल 169 रन बनाएं। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी विजय वारियर्स की पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। रतन स्वीट्स टीम ने यह मुकाबला 50 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में पहुंचनें वाली तीसरी टीम बन गई है। प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्नेहल इंफ्रा कॉम और चेतना जनरल स्टोर के मध्य खेला गया। बल्लेबाजी करने उतरी चेतना जनरल स्टोर ने 20 ओवरों में 160 रन बनाएं। लक्ष्य का पिछा करने उतरी स्नेहल इंफ्रा कॉम की टीम ने 18 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की। बल्लेबाज गिरीराज सोनी को मैन ऑफ  दि मैच चुना गया। डैहर प्रीमियर लीग वर्ष 2016-2017 में गिरीराज सोनी मैन ऑफ  दी सिरीज की दौड़ में चले हुए है। रविवार को 103 रनों की पारी के बाद अब गिरीराज डैहर प्रीमियर लीग के उभरते स्टार के रूप में सामने आए हैं।