राजीव गांधी अन्न योजना कार्यान्वित

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  प्रदेश सरकार लोगों को उचित दाम पर आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूति के लिए प्रदेश में राजीव गांधी अन्न योजना कार्यान्वित की जा रही है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरपालपुर तथा दभोटा में दी। सरस्वती कलामंच राजगढ़ के कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि राजीव गांधी अन्न योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 37 लाख लोगों को हर माह तीन किलोग्राम गेहूं दो रुपए प्रति किलो तथा दो किलो चावल तीन रुपए प्रति किलो प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। विशेष अनुदानित योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को तीन दालें, दो खाद्य तेल व नमक सस्ती दरों पर प्रदान किए जा रहे हैं। गत चार वर्षों में इस योजना पर लगभग 1335 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस वित्त वर्ष में योजना पर 210 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को बताया गया कि प्रदेश में 18 लाख 23 हजार 665 राशन कार्डधारक परिवारों के 77 लाख 23 हजार 788 सदस्यों को कम दामों पर आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध हैं। प्रदेश के सभी बीपीएल परिवारों को 35 किलोग्राम राशन प्रतिमाह दिया जा रहा है। सोलन जिला में 1,30,426 राशनकार्डधारकों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। गत चार वर्षों में सोलन जिले में 16 लाख, 76 हजार, सात क्विंटल खाद्यान्न अनुदान पर उपलब्ध करवाया गया है। सोलन जिले में राजीव गांधी अन्न योजना के अंतर्गत तीन लाख नौ हजार 678 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामवासियों को समाज कल्याण, कृषि, बागबानी तथा पशुपालन विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दभोटा की प्रधान संतोष कुमारी, ग्राम पंचायत किरपालपुर के प्रधान गुरप्रीत सिंह, ग्राम पंचायत दभोटा के उपप्रधान दौलत राम, ग्राम पंचायत किरपालपुर के उपप्रधान कमल कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार, रानी, दिलबाग सिंह, सोहन लाल, बबली, मनिंदर कौर, सीमा देवी, दसोदीराम, रीना, महिला मंडल एवं युवक मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App