रामपुर में बेहतर कानून व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता

रामपुर बुशहर – जनजातीय जिला किन्नौर के देव कुमार नेगी ने रामपुर पुलिस के नए डीएसपी का कार्यभार संभाला है। रामपुर थाने के पूर्व डीएसपी सोमदत्त का तबादला बिलासपुर हैडक्वार्टर होने के बाद इस पद पर देव कुमार नेगी रहेंगे। उन्होंने शनिवार को अपना पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद डीएसपी देव कुमार ने कहा कि रामपुर क्षेत्र की वर्तमान समय में विकराल बनी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिक्ता रहेगी। इसके अलावा उपमंडल क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने और हर व्यक्ति को समय पर पुलिस न्याय दिलाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। इससे पूर्व देव कुमार नेगी सीआईटी ब्रांच शिमला में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे। प्रदेश सरकार ने उनकी प्रोमोशन कर रामपुर में डीएसपी पद पर तैनात किया है। डीएसपी ने बताया कि रामपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद सहित प्रशासन के साथ मिलकर ठोस योजना बनाई जाएगी। यहां कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। कम से कम समय में लोगों को न्याय दिलाना उनकी कोशिश रहेगी।