रियल एस्टेट में जुटाएंगे 50000 करोड़

मुंबई — रिएल एस्टेट और बुनियादी ढांचे में निवेशकों की रुचि देखते हुए कहा जा सकता है कि रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) तथा बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट आने वाले समय में करीब 50000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटा सकते हैं। उद्योग संगठन एसोचैम तथा वैश्विक शोध फर्म क्रिसिल के संयुक्त अध्ययन ‘बिल्डिंग ए न्यू इंडिया’ से यह बात सामने आई है। शोध के मुताबिक इस तरीके से जुटाई गई पूंजी से बैंकों, गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों या वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण का भुगतान किया जा सकता है या इसे निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचने के रूप में लिया जा सकता है।