रुपए में चार पैसे की मजबूती

मुंबई—शेयर बाजार में आई तेजी तथा निर्यातकों की डालर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे चढ़कर तीन सप्ताह के उच्च्तम स्तर 68.03 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। तीन कारोबारी दिवस में भारतीय मुद्रा 18 पैसे चढ़ चुकी है। गत कारोबारी दिवस यह सात पैसे की बढ़त के साथ 68.07 रुपये प्रति डालर पर रही थी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई तेजी के कारण रुपया 12 पैसे गिरकर 68.19 रुपए प्रति डालर पर खुला और कुछ देर बाद ही 68.23 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। बाद में शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी से रुपये को मजबूती मिली और लगातार चढ़ता हुआ कारोबार की समाप्ति तक यह गत कारोबार दिवस की तुलना में चार पैसे की बढ़त के साथ छह जनवरी के बाद के उच्चतम बंद भाव 68.03 रुपए प्रति डालर पर पहुंचकर बंद हुआ।