रॉय की पुस्तक थिंक विद मी का विमोचन

अमिताभ बच्चन व प्रदेश के मुख्यमंत्री अख्रिलेश यादव रहे उपस्थित

चंडीगढ़— सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा द्वारा लिखित सर्वांगीण विचारोत्तेजक पुस्तक जिसमें उन्होंने अपने जीवनकालीन अनुभवों तथा भारत किस प्रकार अपने अतीत के गौरव को पुनः प्राप्त कर सकता है के बारे में अपने विचार और अंतः दृष्टि का समावेश किया है, का अनावरण लखनऊ में संपन्न हुआ। थिंक विद मी सहारा , सुब्रत रॉय सहारा द्वारा लिखित पुस्तकत्रयी की दूसरी पुस्तक है जो भारत के अग्रणी बुक स्टोर्स पर उपलब्ध होने के साथ सभी अग्रणी ऑनलाइन पोर्टलों में भी उपलब्ध है। इस त्रयी की पहली पुस्तक लाइफ  मंत्रास का वर्ष, 2016 के प्रारंभ में विमोचन हुआ था जो फरवरी, 2016 में विमोचन के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सेलर रही थी। इस पुस्तक ने दो बार नॉन फिक्शन साहित्य श्रेणी में नंबर एक का स्थान पाया तथा सात हफ्तों तक लगातार अखिल भारतीय स्तर पर पांच सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों में अपनी जगह बनाए रखी। पुस्तक का अनावरण थिंक विद मी समिट, 2016 के थीम सेशन में किया गया। समिट और पुस्तक के अनावरण के समय अनेक प्रख्यात और गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे, जिनमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, योग और आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामदेव, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय वाईस प्रेजिडेंट ओम प्रकाश माथुर, अधिवक्ता तथा बहुजन समाज पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुश्री सानिया मिर्जा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रेजिडेंट राजबब्बर, सिने कलाकार अनिल कपूर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुसलिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी, भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के प्रेजिडेंट केशव प्रसाद मौर्य, लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी आदि सम्मिलित थे। सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने पुस्तक के विमोचन के समय प्रख्यात लेखक और मार्केटिंग गुरु सुहेल सेठ से वार्ता के दौरान कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्वतंत्र भारत ने पर्याप्त प्रगति की, हर क्षेत्र में प्रगति की और समृद्धि भी हासिल की, लेकिन हमने अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, वे आज  भी अधूरे हैं।