लार्ड महावीरा की ट्रेनी नर्सें कमाल

नालागढ़ – प्रदेश नर्सिस रजिस्ट्रेशन कॉसिल शिमला द्वारा जीएनएम द्वितीय वर्ष के घोषित नतीजों में लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। घोषित परिणामों में कालेज की छात्राओं ने प्रदेश में द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। छात्राओं की कामयाबी से लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग में खुशी का माहौल है। लार्ड महावीरा कालेज की छात्राओं के मैरिट में स्थान हासिल करने पर संस्थान के चेयरमैन डा. अजीत पॉल जैन, एमडी डा. गगन जैन, डायरेक्टर डा. आशिमा जैन, एडमिनिस्ट्रेटर दीपिका शर्मा, प्रिंसीपल सुरेंद्र कपूर ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। संस्थान के एमडी डा. गगन जैन व डायरेक्टर डा. आशिमा जैन ने कहा कि जीएनएम द्वितीय वर्ष की बीना देवी ने 500 में से 396 अंक लेकर प्रदेश भर में द्वितीय स्थान व दीप्ति शर्मा ने 395 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आज उनका कालेज प्रदेश के टॉप कालेजों में शुमार है और जीएनएम तृतीय के परिणामों में भी कालेज की दो छात्राओं ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है, वहीं इससे पहले भी कालेज की प्रशिक्षु नर्सों ने एचपीयू में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रशिक्षु नर्सों को सभी प्रकार की गतिविधिों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है और कालेज का अपना आधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल भी है, जहां आधुनिक चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार होता है, वहीं अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में प्रशिक्षु नर्सों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। संस्थान के चेयरमैन डा. अजीत पॉल जैन ने कहा कि भविष्य में संस्थान नर्सिंग स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने के लिए प्रयासरत है।