वल्लभ कालेज में खुलकर ‘जियो’

मंडी – वल्लभ कालेज मंडी जल्द ही वाई-फाई की सुविधा से लैस होने वाला है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडी कालेज में अब हजारों विद्यार्थियों को निःशुल्क जियो कंपनी की वाई-फाई सुविधा मिलेगी। महाविद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं की मुहिम के तहत प्रदेश में बहुत से कालेजों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। मंडी कालेज में इसके लिए लगभग 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है। कुछ ही दिनों में बाकी बचे कार्य को भी पूरा कर दिया जाएगा। विद्यार्थी अब फ्री में इंटरनेट की सेवा से जुड़ पाएंगे। वल्लभ कालेज में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। अब वाई-फाई की सुविधा मिलने से विद्यार्थिओं को अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी। कालेज में वाई-फाई की सुविधा मिलने से कालेज के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल पाएंगी। विद्यार्थी अपने सिलेबस को डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी से भी अपडेट रह पाएंगे। इसी मुहिम के तहत लाइब्रेरी के डिजिटल होने से विद्यार्थियों को अपने विषय संबंधित विभिन्न जानकारियां मिल पाएंगी, जो विद्यार्थियों की सफलता के लिए सहायक होंगी। कालेज में वाई-फाई के लिए जियो कंपनी अपनी सेवाएं देगी। इसके लिए विभिन्न उपकरण लगा दिए गए हैं, जिन्हें जल्द ही कनेक्ट करके सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उधर, मंडी कालेज प्राचार्य डा. अशोक अवस्थी ने बताया कि वाई-फाई का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी जल्द पूरा किया जा रहा है।