विकास नहीं, छल करती है कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष प्रो. धूमल बोले, दूसरी राजधानी की घोषणा भी खोखली

दौलतपुर चौक —  धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा खोखली है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, जसवां के विधायक विक्रम ठाकुर, पूर्व विधायक बलबीर सिंह, गगरेट से भाजपा प्रत्याशी रहे सुशील कालिया, डा. श्याम, नरेंद्र ठाकुर, विजय चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे। श्री धूमल ने कहा कि धर्मशाला को स्पोर्ट्स सिटी भाजपा ने बनाया और निकट भविष्य में स्मार्ट सिटी भी केंद्र की भाजपा सरकार के प्रयासों से बन रही है। इसके अधिकतर इंडोर स्टेडियम, शहीद स्मारक सहित दर्जनों कार्यालय भाजपा कार्यकाल में बने हैं और धर्मशाला के विकास में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं। रेल बजट पर धूमल ने कहा कि जब-जब केंद्र में भाजपा सरकार बनी है, तब-तब हिमाचल में रेलवे का विस्तार हुआ, जिसका इतिहास गवाह है। उन्होंने कहा कि स्वां तटीकरण का कार्य भाजपा के प्रयासों से शुरू हुआ और इसे पूर्ण भी भाजपा करवाएगी। कांग्रेस का योगदान मात्र आलोचना और दोषारोपण तक रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिअद भाजपा सरकार हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आप घटिया राजनीति पर उतारू होकर पंजाब विशेषकर युवाओं को बदनाम कर रहे हैं।  गगरेट  क्षेत्र में आईटीआई एवं तहसील कार्यालय किराए के भवन में चलने पर प्रो. धूमल ने कहा कि जब-जब कांग्रेस सत्ता में आती है, तब-तब भवन खस्ता हालत रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस छलावा करती है, विकास नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्तासीन होने के बाद जनता की इच्छानुसार तहसील हैडक्वार्टर उसी जगह बनेगा जहां जनता की सहमति होगी एवं सभी को समान सुविधा होगी। पड़ोसी राज्यों के चुनाव परिणाम हिमाचल भाजपा को कितना प्रभावित करेंगे के सवाल का जवाब देते हुए प्रो. धूमल ने कहा कि हर प्रदेश में विस चुनाव वहां के मुद्दों, नेतृत्व क्षमता पर निर्भर करते हैं, नहीं तो पिछले चुनावों में भाजपा सत्तासीन होती न कि कांग्रेस। प्रो. पे्रम कुमार धूमल ने कहा कि आगामी विस चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। भाजपा  कांग्रेस का सूपड़ा साफ  कर देगी।