वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्थिर होगा उत्पादन

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

newsमुंबई – रिजर्व बैंक द्वारा पिछले साल अक्तूबर-दिसंबर के दौरान कराए गए एक सर्वेक्षण में कारोबारी धारणा घटकर तीन साल के निचले स्तर पर आने की बात सामने आई है। साथ ही इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही के लिए उम्मीद कमजोर पड़ने की बात भी सामने आई है। विनिर्माण क्षेत्र की 1221 कंपनियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर केंद्रीय बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में कंपनियों ने उत्पादन स्थिर रहने की बात कही है, लेकिन उनका मानना है कि चौथी तिमाही में इसमें गिरावट आएगी। वहीं, तीसरी तिमाही में नए आर्डरों, क्षमता के अपूर्ण इस्तेमाल, आयात, नौकरी, वित्तीय स्थिति, वित्त की उपलब्धता, विक्रय मूल्य, कुल कारोबारी धारणा तथा वेतन में कमी आई है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि कारोबारी अपेक्षा सूचकांक 102.7 से घटकर 101.1 रह गया। वहीं, चौथी तिमाही के लिए उम्मीदों पर आधारित सूचकांक 112.9 से घटकर 111.1 पर आ गया। सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहीं भी तिमाही की सबसे बड़ी आर्थिक घटना नोटबंदी का जिक्र नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में कारोबारी अपेक्षा सूचकांक तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App