विधायक कुलदीप ने नवाजे धुसाड़ा के होनहार

By: Jan 31st, 2017 12:05 am

अंब – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक चिंतपूर्णी कुलदीप कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके तथा छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। इस मौके पर विधायक कुलदीप कुमार ने स्कूल में नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया और 1.16 करोड़ से बनने वाले साइंस ब्लॉक की आधारशिला रखी। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे पंडाल में उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। मुख्यातिथि कुलदीप कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को घर द्वार पर उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों को अपग्रेड किया है। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब धमाल मचाई। स्कूल की छात्रा शिखा एवं सहेलियों द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गईं, जिसे सभी ने खूब सराहा। अवतार सिंह ने सोलो सांग, सरिता एवं सहेलियों ने कव्वाली की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App