वैश्विक प्रणाली में भारत कम प्रभावी

दावोस— वैश्विक प्रणाली में एक प्रभावी देश के तौर पर भारत की रैकिंग अभी नीचे है और बहु-ध्रुवीय होती इस व्यवस्था में अब भी पुरानी ताकतों अमरीका, ब्रिटेन और जापान का दबदबा बना हुआ है। क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीच्यूट ने यह बात अपनी गेटिंग ओवर ग्लोबलाइजेशन रिपोर्ट में कही है। इस रिपोर्ट में अर्थव्यवस्था के आकार, कठोर शक्ति, सौम्य और कूटनीतिक शक्ति, सरकार के कामकाज की गुणवत्ता और विशिष्टता के मानदंडों पर भारत को पांच में से दो अंक दिए गए हैं। इस प्रकार उसका प्रभाव वैश्विक व्यवस्था में कम है। इन्हीं मानदंडों पर विश्व की पारंपरिक शक्तियों, मसलन अमरीका, ब्रिटेन और जापान को अच्छे अंक मिले हैं और वैश्विक व्यवस्था में उनका दबदबा कायम है। इस रिपोर्ट को एक मतदान आधारित सर्वे के आधार पर तैयार किया है।