शिक्षक के बचाव में उतरे पंचायत प्रतिनिधि

मैहतपुर —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जखेड़ा में कथित तौर पर छात्रा से छेड़छाड़ के मामले को लेकर आरोपी शिक्षक के बचाव में महिला मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों समेत स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला अधीक्षक ऊना को एक ज्ञापन भेजा। साथ ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। आरोपी शिक्षक के बचाव में उतरे पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि शिक्षक को स्कूल में गाली-गलौज कर धमकाया भी गया था, जिसकी शिकायत शिक्षक ने पंचायत प्रधान व एसएमसी के प्रतिनिधि से की थी। स्कूल स्टाफ व पंचायत प्रतिनिधयों ने शिक्षा उपनिदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़, बीडीसी सदस्य संजय सिंह, पंचायत प्रधान महेंद्र छिब्बर, उपप्रधान डा. शशि कमल, महिला मंडल प्रधान शीला शर्मा व कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने संयुक्त तौर पर मामले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उधर, आरोपी शिक्षक ने स्कूल प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने स्कूल में उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ गाली-गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाया है।