शिक्षा में अभिभावक आएं आगे

मंडी – मटयारा स्कूल में शिक्षा संवाद आयोजित किया गया। कार्र्यक्रम की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में अगर कोई कमी अभिभावकों को नजर आ रही हो, तो अभिभावक पाठशाला में जाकर अध्यापकों के साथ अपने विचार साझा करें, ताकि कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि अध्यापक-बच्चा और अभिभावक शिक्षा इन तीन कडि़यों पर आधारित है। तीनों मिलकर ही बच्चे के भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। यह तभी संभव है, जब पाठशालाओं में ऐसे संवाद कार्यक्रम आयोजित होते रहें। उन्होंने नामांकन बढ़ाने, अच्छे संस्कार देने के लिए, हर सुविधा देने के लिए अभिभावकों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को रोल मॉडल बनने की सलाह दी। उपनिदेशक ने स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल की व्यवस्था सामान्य पाई गई। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक चेत सिंह ठाकुर, पंचायत के उपप्रधान रतन चंदेल, एसएमसी के प्रधान जरजोदन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।