शिमला ग्रामीण में ‘दीपक तले अंधेरा’

शिमला – भारतीय जनता पार्टी शिमला ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रणदीप कंवर, पूर्व प्रत्याशी ईश्वर रोहाल, बीना ठाकुर, किरण बावा, रवि मेहता, प्रमोद ठाकुर, महामंत्री गगन शर्मा, छविंद्र पाल, प्यार सिंह कंवर, नरेश राय व जिला भाजयुमो अध्यक्ष पारुल शर्मा तथा भाजयुमो शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कांग्रेस के उस बयान, जिसमें उन्होंने विक्रमादित्य को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात की है, उसका स्वागत किया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, जो कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं, उन्होंने शिमला ग्रामीण क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। सड़कें बदहाल हैं, बिजली, पानी के लिए जनता तरस रही है। केवल अपने चहेतों को अनैतिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस सरकार ने केवल बदला-बदली की राजनीति की है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी वादों को पूरा करने में असफल रही कांग्रेस अब झूठी घोषणाओं का सहारा लेने की कोशिश कर रही है। नई घोषणा करने से पूर्व प्रदेश कांग्रेस सरकार को पूर्व में की गई घोषणाओं पर अमली जामा पहनाना चाहिए। प्रदेश सरकार अभी तक बेरोजगारी भत्ता देने में नाकाम रही है जिसका जवाब उन्हें आने वाले विधान सभा चुनावों में देना होगा।