शिवालिक के मेधावियों को मिले लैपटॉप

बोर्ड के जमा दो व दसवीं के परिणाम में किया बेहतर प्रदर्शन

नालागढ़— नालागढ़ उपमंडल के किरपालपुर स्थित शिवालिक वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने जमा दो व दसवीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लैपटॉप हासिल किए हैं। स्कूल के विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप प्रदान किए गए और विद्यार्थियों को लैपटॉप हासिल होने पर स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल के दसवीं कक्षा के 12 और जमा दो के छह विद्यार्थियों को  लैपटॉप मिले हैं। स्कूल की प्रिंसीपल कविता बंसल ने कहा कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट सूची में शिवालिक स्कूल के 18 बच्चों ने लैपटॉप हासिल किए हैं, जिनमें से दसवीं कक्षा में श्रेया, समीर, गगन, अक्षत, पूजा, हर्षिता, अक्षिता, गुरप्रीत, प्रांशी, भानू, सृष्टि जगोता, आरुषि व जमा दो से श्रेया बस्सी, स्वाति भट्टाचार्य, अदिति शर्मा, अंकिता, अंकुश ठाकुर व कर्ण सैणी शामिल है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों को गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जहां स्कूल में शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, वहीं उनके संपूर्ण विकास के लिए स्कूल प्रबंधन प्रयासरत है और स्कूल का वार्षिक परिणाम हमेशा ही उत्कृष्ट रहता है।