शिव मंदिर को बचाने के लिए हर जंग लड़ेंगे

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के पातलियों स्थित ऐतिहासिक स्वयंभू पातालेश्वर महादेव के मंदिर को बचाने के लिए पांवटा में सभी धर्मों के लोग आगे आए हैं। रविवार को इस बाबत मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और आसपास की पंचायतों से हिंदू, मुस्लिम और सिख समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस बैठक में निर्णय हुआ कि मंदिर बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे। इस दौरान मंदिर समिति ही न्यायालय में मंदिर का पक्ष रखेगी, क्योंकि उच्च न्यायालय के आदेशों में भी पातालेश्वर मंदिर का कहीं भी जिक्र नहीं है। निर्णय हुआ कि एक सोशल मीडिया कमेटी का गठन किया जाए जो इस मामले को लोगों तक ले जाएं। इस संदर्भ में एक व्हाट्सऐप गु्रप बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से मंदिर में होने वाली किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत शिव भक्तों को दी जाएगी। मंदिर बचाओ समिति ने सोशल मीडिया का गठन किया, जिसमें अन्नू गेंदा को सर्वसम्मति से मंदिर समिति ने जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समिति का कार्य मंदिर पर वन विभाग की कार्रवाई की खबर शिव भक्तों तक पहुंचाना रहेगा। वह विश्व हिंदू परिषद अपने स्तर पर भी मंदिर बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगा। बैठक में मंदिर समिति के प्रधान दाता राम, उपप्रधान अमर सिंह, सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष नप नवीन शर्मा, जिला मंत्री बजरंग दल दीपक भंडारी, अजय संसरवाल, व्यापार मंडल पांवटा के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल व पवन चौधरी के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। गौर हो कि गत दिनों वन विभाग ने हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर मंदिर के पास बने टीन के शैड को तोड़ दिया था, जिससे शिवभक्त आक्रोशित हो गए। इस बारे में एडीएम के माध्यम से भी राज्यपाल को ज्ञापन देकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की बात कही गई थी। बहरहाल पांवटा साहिब के पातलियों स्थित ऐतिहासिक पातालेश्वर मंदिर को बचाने के लिए सभी संगठन एकजुट हो गए हैं।