शीर्ष आठ कंपनियों का एमकैप बढ़ा

मुंबई — शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताहांत पर 96601.11 करोड़ रुपए बढ़ गया। सप्ताह के दौरान सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी को हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 21224.26 करोड़ रुपए बढ़कर सप्ताहांत पर 217267.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के एमकैप में वृद्धि दर्ज की गई। गत सप्ताह सिर्फ रिलायंस और इंफोसिस के एमकैप में गिरावट दर्ज की गई।  समीक्षाधीन सप्ताह में इंडियन ऑयल का बाजार पूंजीकरण 15150.42 करोड़ रुपए बढ़कर 186491.03 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 14399.53 करोड़ रुपए बढ़कर 330409.87 करोड़ रुपए रहा।