शेयर बाजारों में तेजी

By: Jan 24th, 2017 12:08 am

सेंसेक्स 82.84 अंक चढ़कर 27117.34 अंक पर बंद

NEWSमुंबई— धातु, बेसिक मैटीरियल्स तथा तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत यानी 82.84 अंक चढ़कर 2711734 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 839150 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस इनमें एक प्रतिशत की गिरावट रही थी। गत कारोबारी दिवस की बिकवाली जारी रखते हुए शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट में हुई। सेंसेक्स 43.57 अंक गिरकर 2699093 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 2696358 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। लेकिन अधिकतर एशियाई बाजारों की तेजी से बल पाकर पहले 15 मिनट के कारोबार में ही यह हरे निशान में पहुंच गया। धातु, बेसिक मैटीरियल्स तथा तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में लिवाली से बाजार में काफी मजबूती देखी गई। गेल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील जैसी कंपनियों के साथ एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक ने भी सेंसेक्स को गति दी और यह 2716779 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंकों पर दबाव रहा। इनके साथ एल एंड टी, रिलायंस तथा सनफार्मा के शेयरों में बिकवाली से दोपहर बाद कुछ देर के लिए यह एक बार फिर लाल निशान में भी उतरा, लेकिन जल्द ही संभलता हुआ गत दिवस के मुकाबले 82.84 अंक की बढ़त के साथ 2711734 अंक पर बंद हुआ। एनएसई की शुरुआत भी 19.65 अंक नीचे 832960 अंक पर हुई। इसका दिवस का निचला स्तर 832720 अंक तथा उच्चतम स्तर 840415 अंक रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App