शौचालय का ताला खोला जाए

नाहन —  जिला मुख्यालय नाहन के दिल्ली गेट स्थित नगर परिषद के एमसी कांप्लेक्स में एक ही संयुक्त शौचालय होने के चलते आसपास के निजी कार्यालयों के कर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि नगर परिषद की इस बिल्डिंग में नगर परिषद द्वारा दो सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं, जिसमें से एक सार्वजनिक शौचालय में अकसर ताला लटका रहता है। इस कारण इस बिल्डिंग में खुले निजी कार्यालयों के महिला व पुरुष कर्मी एक ही सार्वजनिक शौचालय में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। आलम यह है कि कई बार महिला कर्मियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि भले ही नगर परिषद द्वारा लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय खोले गए हैं, परंतु नगर परिषद के सफाई कर्मी इस शौचालय की सफाई करने का जिम्मा भूल गए हैं। नगर परिषद के एमसी कांप्लेक्स के निजी कार्यालयों के मालिक व काम करने वाले चंद्रशेखर, सुरेंद्र वर्मा, इमरान शेख, विक्रांत ठाकुर, राकेश खन्ना, विवेक जैन, श्रेष्ठा, प्रियंका और शायना आदि का कहना है कि वह एक ही सार्वजनिक शौचालय में शौच जाने के लिए मजबूर हैं, जिस कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन लोगों का कहना है कि कई बार उन्हें अपनी बारी के इंतजार में काफी देर खड़ा रहना पड़ता है। यही नहीं संयुक्त शौचालय होने की वजह से कई बार महिला कर्मियों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। नगर परिषद के एमसी कांप्लेक्स की बिल्डिंग में खुले निजी कार्यालयों के मालिकों व उसमें काम करने वाले कर्मियों ने नगर परिषद से मांग की है कि कांप्लेक्स में बने दूसरे शौचालय का ताला खोला जाए। उधर, इस संबंध में जब नगर परिषद की अध्यक्षा अनिता शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्हें शिकायत पत्र मिला है।