श्रम विभाग के प्रधान सचिव से मांगी रिपोर्ट

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

सोलन   —  अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में चल रहे आंदोलन को लेकर राज्यपाल ने श्रम विभाग के प्रधान सचिव को जवाब-तलब किया है। इस बारे में राज्यपाल ने श्रम विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में सूचना मांगी है। यह लिखित पत्र राज्यपाल सचिवालय से अवर सचिव द्वारा जारी किया गया है। दानोघाट के रहने वाले पवन ठाकुर ने अंबुजा सीमेंट प्लांट में चल रहे आंदोलन को लेकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत को शिकायत की थी। इस शिकायत में कहा गया था कि कंपनी द्वारा बीते कई वर्षों से काम कर रहे मजदूरों को बिना किसी वजह से निकाल दिया गया है। बीते कई दिनों से मजदूर अपने हक को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन श्रम विभाग द्वारा इस बारे में कोई भी कार्रवाई कंपनी के खिलाफ नहीं की जा रही है। राज्यपाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस बारे में प्रधान सचिव श्रम विभाग प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी है। राज्यपाल के अवर सचिव द्वारा जारी  कि गए पत्र के अनुसार प्रधान साचिव से पूछा गया है कि उक्त विषय पर की गई कार्रवाई से राज्यपाल को अवगत करवाया जाए। दानोघाट (अर्की) के रहने वाले पवन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अंबुजा कंपनी में चल रहे आंदोलन के बारे में राज्यपाल को अवगत करवाया था। राज्यपाल सचिवालय से जारी किए गए निर्देशों की एक प्रतिलिपि उन्हें भी मिली है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अब उचित कार्रवाई होने की उम्मीद है।

भूमति स्कूल में पढ़ाने वाले नहीं

अर्की – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई। विद्यालय में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों पर रोष व्यक्त किया गया। सदस्यों का कहना था कि विद्यालय में रसायन शास्त्र, गणित तथा वाणिज्य विषय के प्रवक्ता के पद काफी लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। यही नहीं, प्रशिक्षित कला स्नातक तथा व शास्त्री के पद भी लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। सदस्यों ने मांग की कि इन रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरा जाए। विद्यालय में बैडमिंटन कोर्ट, प्रार्थना सभा प्रांगण तथा अन्य निर्माण कार्यों का सर्वसहमति से अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही वार्षिक परीक्षा पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता, पंचायत प्रधान दिला राम, कार्यकारीणी सदस्य जियालाल, चमन लाल, धनवंती, महेंद्र, लेखराज, मणिराम, चेतना तथा पूनम आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App