सड़क सुरक्षा के लिए आएगी ऐप

मुंबई — सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सड़क सुरक्षा तथा नागरिक सेवाओं के लिए जल्द दो मोबाइल एप ‘एम परिवहन’ तथा ‘ई-चालान’ पेश करने की तैयारी कर रहा है। एम-परिवहन नागरिक केंद्रित ऐप होगा, जो वाहन तथा ड्राइवर की खोज तथा उनकी वास्तविकता को स्थापित करेगा। ई-चालान एक प्रवर्तन ऐप होगा, जिसका इस्तेमाल यातायात पुलिस के अलावा परिवहन विभाग भी कर सकेगा। सड़क मंत्रालय के एक अधिकारी ने  कहा कि मंत्रालय सड़क सुरक्षा और ग्राहकों की सुविधा के लिए दो एप पेश करने की तैयारी कर रहा है। इनमें से एक ई-चालान है और दूसरा एम-परिवहन होगा।