सतलुज को पंचकूला के टॉप स्कूल का खिताब

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

पंचकूला— सतलुज पब्लिक स्कूल को पंचकूला में टॉप रैंकिंग प्राप्त हुई है। स्कूल को भारत के प्रमुख स्कूलों में उच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है, जिसकी घोषणा डिजिटल लर्निंग एलेट्स द्वारा की गई है। डिजिटल लर्निंग एलेट्स, भारत की सबसे सुगठित स्कूल रैंकिंग बॉडी में से एक है। अवार्ड्स विभिन्न मापकों पर आधारित एक चयन प्रक्रिया के आधार पर प्रदान किए जाते हैं जिनमें करियर एडवांस मेंट्स, अकादमिक ईकोसिस्टम्स और परिणाम, लर्निंग अनुभव का संपन्न होना, भविष्य के लिए तैयारियों आदि पर स्कूल को परखा जाता है। प्रिंसीपल कृत सेरॉय ने बताया कि स्कूल को,1976 में स्थापित किया गया था और इसके नाम पर कई सफलताएं दर्ज हैं। स्कूल अपने स्टूडेंट्स को संपूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विशेषज्ञता रखता है। सीबीएसई परिणाम, बुनियादी सुविधाएं, सफलताएं और एक मजबूत एल्यूमनी के साथ ही जाने-माने एजुकेशनल नेतृत्व के साथ स्कूल के लिए टॉप रैंकिंग प्राप्त करना संभव हो पाया है। स्कूल को पहले सीबीएसई नेशनल अवार्ड, पंचकूला प्रशासन अवार्ड्स, राज्य राज्यपाल अवार्ड्स भी प्राप्त हो चुके हैं और स्कूल को राज्य का एक प्रमुख स्कूल माना जाता है और विभिन्न एजुकेशनल सर्वें में भी इसे नेशनल रैंकिंगस प्राप्त हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App