सरकारी नौकरी को हल्ला बोल

जिला में आंगनबाड़ी-मिड-डे मील वर्कर्ज ने मांगें मनवाने को रैली निकाल किया प्रदर्शन

मंडी – देश व्यापी आह्वान पर आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर यूनियन और मिड-डे मील वर्कर्ज ने अपनी मांगों को लेकर मंडी शहर में धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिड-डे मील वर्कर्ज ने एक दिन ही हड़ताल रखते हुए जिला भर में शुक्रवार को प्रदर्शन किए। मंडी मुख्यालय पर तो बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन में शामिल होते हुए सीटू के बैनर तले सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। आंगनबाड़ी वर्कर्ज यूनियन की सुमित्रा, राजकुमारी, संतोष और अन्य महिलाओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेजे। इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि सभी वर्कर्ज को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। वहीं आंगनबाड़ी वर्कर्ज को हरियाणा की तर्ज पर साढ़े सात हजार और हेल्पर्ज को चार हजार रुपए मासिक वेतन  दिया जाए। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 2015-16 के बजट में आंगनबाड़ी वर्कर्ज और हेल्पर्ज के मानदेय में पचास प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही मिड -डे मील वर्कर्र्ज को सरकार द्वारा घोषित 4500 रुपए मासिक वेतन और रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए। इसके अलावा मिड-डे मील वर्कर्ज की छंटनी बंद कर 25 बच्चों की शर्त को भी हटाया जाए।