सरकार मैगनीज खनन कंपनी मॉयल में बेचेगी हिस्सेदारी

नई दिल्ली— सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की मैगनीज खनन कंपनी मॉयल में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 365 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर करेगी। इससे सरकारी खजाने में 450 करोड़ रुपए आएंगे। मॉयल के शेयर का न्यूनतम मूल्य बंबई शेयर बाजार में कंपनी शेयर के बंद भाव 382.70 रुपए से 4.63 प्रतिशत कम रखा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि बिक्री पेशकश में खुदरा निवेशकों को इस पर 5.20 प्रतिशत की छूट और मिलेगी। सरकार की फिलहाल मॉयल में 75.58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पूर्व में इस कंपनी का नाम मैगनीज ओर लि. था।