सावधान! नकली भीम ऐप से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए 30 दिसंबर को भीम ऐप लांच की थी। दो ही दिन के अंदर यह गूगल के प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप में शामिल हो गई है, लेकिन अब लोगों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है। कुछ डिवेलपर्स ने इससे मिलती-जुलती ऐप बनाकर विभिन्न पोर्टल और प्ले स्टोर पर डाल दी हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि असली ऐप कौन सी है और नकली ऐप कौन सी है। भीम ऐप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है। इसके इस्तेमाल के लिए मोबाइल बैंकिंग की जरूरत नहीं है। सिर्फ मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।