सिद्धू बोले, लूट पर मेरी एक न सुनी

चंडीगढ़— हाल ही में कांग्रेस में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर कथित तौर पर पंजाब को लूटने का आरोप लगाने के साथ ही भाजपा को भी इस बात के लिए शुक्रवार को आड़े हाथ लिया कि जब भी उन्होंने इस बारे में इसके नेताओं को बताने की कोशिश की तो उन्हें गठबंधन होने की दलील देकर खामोश रहने और पंजाब की ओर नहीं देखने को कहा गया। श्री सिद्धू ने यहां कांग्रेस की प्रदेश मामलों की प्रभारी आशा कुमारी की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बादल परिवार की राज्य में की जा रही कथित लूट का उन्हें करीब तीन वर्ष पूर्व पता चला था और इस पर जब उन्होंने भाजपा हाई कमान के साथ बात की और पंजाब को बचाने के लिए अकालियों से अलग होने की गुहार लगाई तो उन्हें चुप्प रहने को कहा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें पंजाब की ओर नहीं देखने की कीमत के रूप में राज्यसभा की सदस्यता की पेशकश की, जिसे उन्होंने सिरे से ठुकरा दिया।