सीएम आज देंगे सौगात

नगरोटा बगवां – पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर दरंग क्षेत्र के बाशिंदों के बेहतर रोशनी के सपने के साकार होने का समय आ ही गया । वर्ष 2012 में शुरू हुई योजना का मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लोकार्पण करेंगे । तीन करोड़ एक लाख 32 हजार रुपए की लागत से स्थापित 33-11 केवी एवं 21.6 एमवीए विद्युत उपकेंद्र से सुलाह विधानसभा क्षेत्र की 14 पंचायतों के 70 गांव के 27 हजार परिवार लाभान्वित होंगे । विद्युत बोर्ड के मारंडा स्थित उपमंडल के अंतर्गत आने वाला यह दूसरा विद्युत सब स्टेशन होगा। इससे पंचायत क्षेत्र गदियाड़ा, चंबी, झरेट,  काहनफट, दरंग, धोरण, घनेटा, खरौठ, पनापर, गग्गल,  लाहला, आरठ, रझूं तथा परौर आदि पंचायतों के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।  लोगों को उम्मीद है कि उपकेंद्र के शुरू होने से उन्हें पर्याप्त वोल्टेज तथा बेहतर विद्युत सेवा उपलब्ध होगी । जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने रझूं, घनेटा, परौर, लाहला व दरंग स्थित 11 केवी फीडर को उपकेंद्र से संबंध करने की योजना बनाई है । माना यह जा रहा है कि भू-हस्तांतरण तथा ठेकेदारों की वजह से उपकेंद्र का निर्माण कार्य संपन्न करवाने में अपेक्षा से अधिक समय लगा है।