सीएम दौरे से आस, मिलेगा कुछ खास

सुंदरनगर – मुख्यमंत्री के दौरे के उपलक्ष्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हेमंत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर संुदरनगर संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष पवन ठाकुर भी शामिल हुए। गौर हो कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह छह जनवरी को अपने दौरेके दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित भवनों का उद्घाटन करेंगे। हेमंत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री छह जनवरी को 10:30 बजे पड्डल मैदान पहुंचेंगे और इसके बाद मंडी के कार्यक्रम के बाद 4रू30 बजे सायं सुंदरनगर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में होगा और सुबह 10:35 बजे खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर के कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे और उसके तुरंत बाद बच्चों के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जड़ोल सीनियर सकेंडरी स्कूल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, जिला कांग्रेस सेवादल के मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी करतार सिंह, प्रदेश सचिव हीर पाल, निक्कूराम, चुन्नी लाल, मधुमति, अरुणा, सुनिता, पार्वती देवी, तुलिंद्र बिट्टा, संत राम, कर्म सिंह, सुंदर सिंह मौजूद थे।