सीएम ने बादल को बताया शरीफ

By: Jan 30th, 2017 12:03 am

वीरभद्र सिंह ने कहा, आसपास के लोगों ने फैलाया भ्रष्टाचार

newsश्रीआनंदपुर साहिब – मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तो बहुत ही शरीफ आदमी हैं, परंतु उनके आसपास के लोगों की ओर से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इन शब्दों का प्रकटावा रविवार को श्रीआनंदपुर साहिब पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। गांव अगमपुर में कांग्रेसी उम्मीदवार राणा केपी सिंह के हक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपना भाषण धर्म पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि हिंदोस्तान बहुधर्मी देश है, जहां हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैनी व बौद्धधर्म का अनुयायी आदि सभी धर्मों के लोग रहते हैं, परंतु फिर भी हमारे देश के अंदर एकता है। श्रीआनंदपुर साहिब हलके में प्रचार करने के लिए पहुंचे सीएम से जब पत्रकारों ने कहा कि आपकी सरकार को तो चार साल से भी ज्यादा समय गुजर गया है, परंतु रोप-वे प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ सका है तो उन्होंने कहा कि हम बिलकुल श्रीआनंदपुर साहिब-नैना देवी रोप-वे प्रोजेक्ट के हक में हैं। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल में आने वाले विधानसभा चुनाव पूरे जोश के साथ लड़ेंगे और सातवीं बार सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर अभी राजनीतिक तौर पर बच्चे हैं और उनकी ओर से लगाए गए हिमाचल सरकार पर भ्रष्टाचार के दोष बिलकुल आधारहीन हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार तो ठाकुर की ओर से कांगड़ा और धर्मशाला में करोड़ों रुपए की जमीन मुफ्त में क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर किया गया है। इस मौके पर हिमाचल योजना बोर्ड के चेयरमैन ठाकुर राम लाल, हिमाचल खादी बोर्ड के चेयरमैन हरदीप सिंह बावा, कांगे्रसी उम्मीदवार राणा कंवरपाल सिंह, राणा रणबहादुर सिंह, राणा राम सिंह, बलवीर सिंह बीरी, राम प्रकाश, राणा संजीवन सिंह, हरजीत सिंह जिता, प्रेम सिंह सिद्धू, वचन दास, प्रेम पाल पिंका व कुलदीप सिंह बग्गा आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App