सुंगरा-उरनी में परखी 116 लोगों की सेहत

रिकांगपिओ- आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत सीसीआरएएस के क्षेत्रीय  अनुसंधान संस्थान मंडी द्वारा जनजातीय  स्वास्थ्य रक्षण एवं अनुसंधान परियोजना के दल द्वारा जिला किन्नौर के गांव सुंगरा व उरनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। चिकित्सक दल के टीम लीडर डा. लोकेश ठाकुर ने बताया कि इस टीम द्वारा सुंगरा गांव में लगभग 52 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उरनी गांव में भी लगभग 64 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। उन्होेंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच  के साथ-साथ लोगों के एचवी व  शुगर के टेस्ट भी किए तथा लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी बांटी गइर्ं तथा इन शिविरों में डा. ज्योति प्रकाश, डीईओ दमन, फार्मासिस्ट कमलेश कुमारी तथा एमटीएस सुनील ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस दल द्वारा अगले दस दिनों तक जिला किन्नौर के निचार, पौंडा व निगुलसरी आदि में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। लोगों में इस परियोजना के प्रति काफी उत्साह है तथा हमारा भी यह लक्ष्य है कि हम यह सुविधा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।