सुंदरनगर का निखिल बीटेक टॉपर

By: Jan 24th, 2017 12:01 am

एचपीटीयू का बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आउट

हमीरपुर —  हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दिसंबर 2016 में ली गई बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें सुंदरनगर के जेएनजीईसी कालेज के निखिल शर्मा पुत्र मोहिंद्र पॉल रोल नंबर 1602630039 ने 9.58 एसजीपीए प्राप्त कर प्रदेश भर में टॉपर रहे हैं। प्रदेश में अव्वल रहे टॉप-10 में 17 छात्रों ने बाजी मार ली है। इसमें नौ लड़के व आठ लड़कियां शामिल हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी पटियाल ने बताया कि बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर रेगुलर व री-अपीयर, बी-फार्मेसी प्रथम (री-अपीयर) व तृतीय रेगुलर (सीबीसीएस), एमसीए के पहले रेगुलर व दूसरे और तीसरे सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। मैरिट सूची में शाहपुर के एचआईईटी कालेज के नीरज शर्मा पुत्र श्रीपॉल रोल नंबर 1601969014 ने 9.46 एसजीपीए, सुंदरनगर के जेएनजीईसी कालेज के रोहित जसवाल पुत्र प्रवीण जसवाल रोल नंबर 1602630046 ने 9.42,  शाहपुर के एचआईईटी कालेज की अंकुश रानी पुत्री राजेंद्र कुमार रोल नंबर 1601914006 ने 9.38 और हिमालयन कालाअंब कालेज की राखी शर्मा पुत्री पुष्कार नाथा रोल नंबर 1602215019 ने भी 9.38, हिमालयन कालाअंब कालेज के दिव्यांश पुत्र विट्टू राम शर्मा रोल नंबर 1602230009 ने 9.33 और एबीवीजीआईईटी कालेज प्रगतिनगर के अंशुल शर्मा पुत्र अशोक राज रोल नंबर 1600515010 ने भी 9.33, एबीवीजीआईईटी कालेज प्रगतिनगर की सुरभि शर्मा पुत्री सूर्या भान रोल नंबर 1600515049 ने 9.29, नगरोटा बगवां के आरजीजीईसी कालेज की अर्पणा महाजन पुत्र अनिल महाजन रोल नंबर 1603616013 ने 9.25 और शिवा कालेज बिलासपुर के अरुण सिंह पुत्र शाहिल सिंह रोल नंबर 1604014016 ने 9.25, सुंदरनगर के जेएनजीईसी कालेज की कल्याणी जसवाल पुत्री योगेश जसवाल रोल नंबर 1602630027 ने 9.21 और शिवा कालेज बिलासपुर के विकास धीमान पुत्र मस्तराम रोल नंबर 1604015017 ने 9.21, नगरोटा बगवां के आरजीजीईसी कालेज की कनिका पुत्री राजकुमार रोल नंबर 1603616023 ने 9.17 और शाहपुर के एचआईईटी कालेज के जस्टिन थॉमस पुत्र टीसी थॉमस रोल नंबर 1601915008 ने 9.17, सुंदरनगर के जेएनजीईसी कालेज के आशीष कुमार पुत्र मदन लाल रोल नंबर 1602630001 ने 9.08, सुंदरनगर के जेएनजीईसी कालेज के दीपांश ठाकुर पुत्र सतीश कुमार रोल नंबर 1602630023 ने 9.08 और हिमालयन कालाअंब कालेज की रीना देवी पुत्री नेक सिंह रोल नंबर 1602215020 ने 9.08 एसजीपीए प्राप्त कर टॉप-10 में स्थान हासिल किया है।

रिवैल्यूएशन फार्म भरें

वीपी पटियाल ने कहा कि रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। छात्र अपना रोलनंबर डालकर अपने परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो छात्र कारणवश उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे समय रहते पुनर्मूल्यांकन फार्म 21 दिन के भीतर भर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App