सुंदरनगर में इंजीनियरिंग छात्रों से पकड़ी 200 ग्राम चरस

सुंदरनगर— सुंदरनगर पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एनएच 21 हाइवे पुंघ में नाके के दौरान एक कार में बैठे सोलन इंजीनियरिंग कालेज के तीन इंजीनियर प्रशिक्षु युवकों से करीब 200 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीनों इंजीनियर प्रशिक्षु युवकों को हिरासत में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर हेड कांस्टेबल टेक चंद के नेतृत्व में सुंदरनगर पुलिस ने एनएच 21 हाइवे पुंघ में नाका लगाया हुआ था और आने जाने वाले सभी वाहनों की रेगुलर चेकिंग की जा रही थी। तभी करीब एक बजे मंडी से बिलासपुर की तरफ जा रही शेवरेले कंपनी की कार नंबर एचपी 64 बी 0137 को चेकिंग के लिए रोका, तो कार में बैठे 22 वर्षीय युवा अक्षय शर्मा निवासी शिमला, 22 वर्षीय सुरेद्र कुमार निवासी सिरमौर, 18 वर्षीय पुलकित वर्मा निवासी सोलन से तलाशी के दौरान पुलिस ने 200 ग्राम चरस बरामद करके तीनों इंजीनियर प्रशिक्षु युवकों को हिरासत में लिया। जोकि सोलन में इंजीनियरिंग कर रहे हैं। थाना प्रभारी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला एनडीएंडपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल टेक चंद, कमल किशोर, नारायण सिंह, मान सिंह व विजय सेन शामिल रहे।