सुनील रोटरी जिला 3070 के गवर्नर

पालमपुर —  हिमाचल प्रदेश में रोटरी मूवमेंट को एक स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त हुई है। रोटरी क्लब पालमपुर के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन सुनील नागपाल को सर्वसम्मति से वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी जिला 3070 का जिला गवर्नर निर्वाचित किया गया है। रोटरी जिला 3070 के तहत हिमाचल प्रदेश, पंजाब व जम्मू-कश्मीर की 120 से अधिक रोटरी क्लब आते हैं। सुनील नागपाल इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुने जाने वाले हिमाचल प्रदेश से पहले व्यक्ति है। आईटी प्रोफेशनल सुनील नागपाल पालमपुर से संबंधित है। सुनील नागपाल ने 23 जून, 1994 को रोटरी क्लब पालमपुर की सदस्यता ग्रहण की व वह रोटरी क्लब पालमपुर में 2006, 2007, 2009 में बतौर प्रधान कार्यरत रहे। वह दि पालम क्लब मैगजिन के भी एडिटर हैं। उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें रोटरी क्लब के विभिन्न अवार्डस भी प्राप्त हुए है। इसमें रोटरी इंटरनेशनल प्रेजिडेंशियल साइटेशन, बेस्ट क्लब सेक्रेटरी, बेस्ट क्लब प्रेजिडेंट, विशिष्ट सेवा पुरस्कार,  बेस्ट क्लब अवार्ड व अन्य पुरस्कार शामिल हैं। सुनील नागपाल पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन, पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन तथा रोटरी भवन ट्रस्ट के भी आजीवन सदस्य हैं। सुनील नागपाल ने अपनी कंपनी के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर देश की अग्रणी कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट दिलाने में सफलता हासिल की है। अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला रोटरी गवर्नर डा. सर्बजीत सिंह ने रोटेरियन सुनील नागपाल को 2019-20 के लिए जिला गवर्नर निर्वाचित किए जाने की घोषणा की। पूर्व जिला गवर्नर गुरजीत सेखो, उपकार सेठी, वरिष्ठ रोटेरियन डा. शिव कुमार व कंवर हरि सिंह ने सुनील नागपाल को शुभकामनाएं संप्रेशित की हैं।