सोना 40, चांदी 50 रुपए टूटी

नई दिल्ली — वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय मांग कमजोर पड़ने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए फिसलकर 28,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 50 रुपए गिरकर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.50 डॉलर चढ़कर 1,178.35 रुपए प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीका का सोना वायदा भी 4.3 डॉलर की तेजी के साथ 1,177.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोमवार सोने में तेजी बनी रही। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में हल्की नरमी से भी पीली धातु को बल मिला है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर चढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।