सोलन में गोेदाम व चंबाघाट में घर लूटा

 सोलन  —  गुरुवार की रात को चोरों ने शहर के दो स्थानों पर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किए हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं मामले की गहनता से जांच के लिए एफएसएल लैब जुन्गा की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। जानकारी के अनुसार शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित हैप्पी हाउस के गोदाम को ताला तोड़ कर यहां से चारों ने करीब महिलाओं के 200 सूट पर हाथ साफ किया है। इस घटना का पता सुबह तब चला, जब दुकानदार ने किसी काम से गोदाम खोला।  चोरी हुए सूटों की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। गोदाम में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जिस वजह से जांच करने में काफी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ मौके पर कुछ सबूत लगे हैं, इसलिए एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एफएसएल की रिपोर्ट पुलिस की सहायता कर सकती है। वहीं शहर के चंबाघाट क्षेत्र में भी इस दौरान एक अन्य चोरी हुई है। एक निर्माणाधीन घर के अंदर रखे सामान जैसे वेल्डिंग मशीन, कटर सहित लाखों रुपए का सामान गायब पाया गया। चोरी हुई सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक बताई  जा रही है। एएसपी सोलन मनमोहन सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।