सोलन में टमाटर आधारित उद्योग लगाने की मांग

सोलन —  किसान सभा सोलन इकाई ने सोलन में टमाटर पर आधारित उद्योग लगाने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को हिमाचल किसान सभा सोलन ब्लॉक ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान किसान सभा के सोलन इकाई सचिव मोहित वर्मा ने बताया कि टमाटर पर आधारित उद्योग सोलन में लगने से किसानों को टमाटर का समर्थन मूल्य मिलना संभव हो जाएगा। हिमाचल किसान सभा लंबे समय से टमाटर  के समर्थन मूल्य की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि टमाटर का उचित मूल्य न मिलने की वजह से लोगों को परिवार चलाने में भी समस्या आ रही है। सोलन में टमाटर का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है, इसलिए यहां  टमाटर पर आधारित उद्योग लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में सभा ने दूध का सरकारी मूल्य बढ़ाने की भी मांग की है। वर्तमान में 20-22 रुपए प्रति लीटर दूध का मूल्य मिल रहा है, जो कि पशुओं के रखरखाव करने के लिए भी कम है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में सभा ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द दूध के रेट को बढ़ाने का कार्य करे। इसके अतिरिक्त सोलन-सुबाथू सड़क मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। यह सड़क मार्ग खस्ता हालत में है। ज्ञापन में इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई है, अन्यथा किसान सभा पूरे जिले में बड़ा संघर्ष करेगी। इस अवसर पर जिला सचिव प्यारे लाल, गणेशम, गीता, हेमलता, कुलदीप, जय सिंह, केशव, कुलदीप, प्रेम चंद, अमर सिंह, बालकृष्ण व कौशल्या मौजूद रहे।