सोलन में ‘मिस हिमाचल’ की तलाश

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मंच पर ऑडिशन, युवतियों में ताज के लिए भरपूर क्रेज

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2017’ की तलाश का कारवां सोमवार को सोलन पहुंचा। मालरोड स्थित होटल हिमानी में आयोजित ऑडिशन के दौरान प्रदेश के विभिन्न राज्यों  से आई 38 युवतियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर देर शाम तक सोलन में हुनर को परखने का सिलसिला जारी रहा। ‘मिस हिमाचल’ का ऑडिशन देने के लिए आई युवतियों ने न केवल कैटवॉक की, बल्कि बेहतरीन डांस और गायन से भी निर्णायक मंडल को प्रभावित करने का प्रयास किया है। ऑडिशन के दौरान कई बेहतरीन मॉडल की झलक भी देखने को मिली है। युवतियों ने ‘मिस हिमाचल’ के लिए अपनी सशक्त दावेदारी पेश की है। ऑडिशन के दौरान सबसे पहले कैटवॉक राउंड करवाया गया। इस राउंड में युवतियों ने जबरदस्त प्रस्तुति दी। दूसरे परिचय राउंड में निर्णायक मंडल की सदस्यों ने प्रतिभागियों से बात की। इस दौरान टेलेंट की परख भी की गई। देर शाम तक होटल हिमानी में हुनर की परख का सिलसिला चलता रहा।  ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन में अंजना, ममता, रविता, सुप्रिया, हरप्रीत, मनिंद्र, प्रियंका, आभा, दीक्षा, सुरभि, निकिता, पूजा, निशिमा, श्रुति, डिंपल, ईशा, रितिका, कमोलिका, दीक्षा, गितू, आतांशा, शिवानी, स्वाति, रुचिका, इंदु, अंतरिमा, राधिका, नेहा, गुंजन, रोहिणी, शालू, यशोदा, रुचिका शर्मा, हिना, प्रीति, प्रिया आदि ने भाग लिया।

हमेशा ‘दिव्य हिमाचल’ संग

‘मिस हिमाचल-2017’ के ऑडिशन के दौरान होम्योपैथी कालेज के प्रबंध निदेशक विशाल शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है। उनका कालेज हमेशा इस प्रकार के प्रयासों में ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि ‘मिस हिमाचल’ के माध्यम से प्रदेश की युवतियां देशभर में हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं। उम्मीद है कि भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।