सोलन-सिरमौर में गूंजे देशभक्ति के तराने

कुनिहार —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने ममलीग में प्रदेश पथ परिवहन निगम की ममलीग से होकर हरिद्वार को जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 26 जनवरी, 2017 को सोलन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में इस बस को आरंभ करने की घोषणा की थी। डा. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार के लिए ममलीग से होकर बस सेवा के आरंभ होने से समूचे क्षेत्र की एक ल बे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न धार्मिक एवं अन्य कारणों से लोग हरिद्वार जाते हैं। क्षेत्र में हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस सेवा के आरंभ होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। सोलन जिले में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सायरी में विश्राम गृह तथा ममलीग में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रदेश पथ परिवहन निगम की यह बस सायं चार बजे शिमला से रवाना होगी। सायं 5ः30 बजे ममलीग तथा सायं छह बजे कुनिहार से रवाना होगी। यह बस चंडीगढ़ के 17 सेक्टर स्थित बस अड्डे से रात्रि नौ बजे हरिद्वार के लिए चलेगी। यह बस अगले दिन प्रातः 4ः30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह बस हरिद्वार से रात्रि दस बजे शिमला के लिए रवाना होगी। अगले दिन प्रातः छह बजे कुनिहार, प्रातः 6ः30 बजे ममलीग तथा प्रातः आठ बजे शिमला पहुंचेगी। चंडीगढ़ से शिमला के लिए यह बस 43 सेक्टर स्थित बस अड्डे से रवाना होगी। ममलीग से हरिद्वार तक का किराया 363 रुपए निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ममलीग की प्रधान द्रौपती, खंड कांग्रेस कंडाघाट के अध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष त्रिलोक शांडिल, बीडीसी सदस्य चंदन महंत, जिला कांग्रेस समिति सोलन के उपाध्यक्ष इंद्रपाल भारद्वाज, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान सत्या परिहार, हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अखंडता बनाए रखने का आह्वान

राजगढ़  —  राजगढ़ के अंबेडकर भवन में उपमंडल स्तर का गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 68वें गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी एसडी नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुलिस की आकर्षक मार्चपास्ट सलामी ली। इस मौके पर मुख्यातिथि एसडी नेगी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई  दी तथा लोगों से राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। तत्त्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय स्कूलों एसवीएन, डीएवी व माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ व आईटीआई के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष  सतीश कुमार, तहसीलदार कपिल तोमर, डीएसपी योगेश रोल्टा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय चौहान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष तरुण साहनी, अन्य पार्षदों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।